ONE Friday Fights 110 – सभी फाइट्स के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स

[ad_1]
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की बैंकॉक, थाईलैंड के लुम्पिनी स्टेडियम में 12 फाइट वाले धमाकेदार इवेंट के साथ वापसी होने जा रही है।
30 मई को एशिया प्राइमटाइम पर होने वाले ONE Friday Fights 110 में 12 धमाकेदार मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA फाइट्स देखने को मिलेंगी, जिसमें शामिल करीब दो दर्जन स्टार्स एक लाख यूएस डॉलर का ONE Championship कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर मेन रोस्टर का हिस्सा बनने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में थाईलैंड के वोरापोन लुक्जाओपोरोंगटॉम का सामना 142-पाउंड मॉय थाई मुकाबले में रूस के इलयास मुसाएव से होगा।
वोरापोन अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हुए दिखेंगे, वहीं मुसाएव की बात करें तो उन्होंने ONE Friday Fights के कई बड़े स्टार्स के खिलाफ नॉकआउट जीत हासिल की हैं।
इसके अतिरिक्त टर्किश स्टार सोनेर सेन वापसी करते हुए 142-पाउंड मॉय थाई मैच में कोमावट एफए ग्रुप से भिड़ते दिखेंगे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
142 LBS मॉय थाई
वोरापोन लुक्जाओपोरोंगटॉम ने इलयास मुसाएव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
सामिंगडम लुकसुआन ने अमीर नासेरी को नॉकआउट (ko) से हराया – तीसरे राउंड के 2:17 मिनट में
View this post on Instagram
128 LBS मॉय थाई
लैमसिंग सोर डेचापैन ने पनसैक वोर वांटावी को नॉकआउट (ko) से हराया – तीसरे राउंड के 1:10 मिनट में
View this post on Instagram
160 LBS मॉय थाई
टुन “द फिनोम” मिन आंग ने चैटपेट लैम्पेंग स्पोर्ट्स स्कूल को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया – दूसरे राउंड के 2:49 मिनट में
View this post on Instagram
136 LBS मॉय थाई
मोहम्मद तौफीक ने सुपरचब बैंग साइन फाइट क्लब को नॉकआउट (ko) से हराया – तीसरे राउंड के 2:25 मिनट में
View this post on Instagram
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
टोयोटा ईगलमॉयथाई ने योडउडोन बीएस मॉयथाई को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया – तीसरे राउंड के 2:56 मिनट में
View this post on Instagram
142 LBS मॉय थाई
सोनेर “गोल्डन बॉय” सेन ने कोमावट एफए ग्रुप को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
163 LBS मॉय थाई
आर्या अकबरी ने फर्नांडो “एल टोरो” अमाया को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
138 LBS मॉय थाई
मुगा सेटो ने सुपर “द सुपर वन” ये चैन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग
रयुकी कावानो ने हू ये को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
मिडलवेट MMA
इवान “समुराई” गिनिज़त्स्की ने खुर्शिदबेक बोज़ारबोएव को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया – पहले राउंड के 3:54 मिनट में
View this post on Instagram
लाइटवेट MMA
“डेंजरस” शे डॉबिन ने डिओगो “द किंग डी” कलाडो को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया – पहले राउंड के 2:06 मिनट में
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link




