ONE Friday Fights 116 – सभी फाइट्स के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स

[ad_1]
ONE Championship बैंकॉक, थाईलैंड के लुम्पिनी स्टेडियम में साल के सबसे बेहतरीन ONE Friday Fights इवेंट सीरीज के संस्करणों में से एक के लिए पूरी तरह से तैयार है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा 18 जुलाई को एशिया प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 116 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें 24 MMA, मॉय थाई और किकबॉक्सिंग एथलीट्स जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देंगे। इनमें से काफी सारे स्टार्स प्रमोशन के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम करने का प्रयास करेंगे।
एडम सोर डेचापैन और “पेटसैम” नाह्यान मोहम्मद की टक्कर मेन इवेंट में होगी। इनका सामना मई में हुए ONE Friday Fights 107 में हुआ, जहां अलिफ सोर डेचापैन के छोटे भाई ने विभाजित निर्णय से जीत हासिल की। अब दो महीने बाद दोनों की भिड़ंत 112-पाउंड मॉय थाई मुकाबले में होगी।
इसके अलावा सुपरबॉल टीडेड99 का सामना इब्राहिम अब्दुलमेदझिदोव से 138-पाउंड मॉय थाई बाउट में होगा।
वहीं कार्ड में पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेटटानोंग पेटफर्गस, पूर्व K-1 चैंपियन युकी योज़ा, #2 रैंक की एटमवेट MMA कंटेंडर अयाका मियूरा और जापानी MMA स्ट्रॉवेट स्टार्स तत्सुमित्सु वाडा और हिरोबा मिनोवा की वापसी देखने को मिलेगी।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
112 LBS मॉय थाई
“पेटसैम” नाह्यान मोहम्मद ने एडम सोर डेचापैन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया – दूसरे राउंड के 1:33 मिनट में
View this post on Instagram
142 LBS मॉय थाई
अंतर कासेम ने पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी को नॉकआउट (ko) से हराया – दूसरे राउंड के 2:07 मिनट में
View this post on Instagram
130 LBS मॉय थाई
टॉमयैमकूंग भूमजयथाई ने वटचाराफोन सिंघा माविन को नॉकआउट (ko) से हराया – दूसरे राउंड के 0:34 मिनट में
View this post on Instagram
एटमवेट मॉय थाई
कोको सोर सोमाई ने तियाई वानखोंगोम एमबीके को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
130 LBS मॉय थाई
पैनमोंग्कोल सीएमए एकेडमी ने सिरीचोक सोर सोमाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
122 LBS मॉय थाई
पामोर-ई-डाएंग चोर चोकामनॉयचाई ने योडकिटी फिएटपाथुम को नॉकआउट (ko) से हराया – पहले राउंड के 1:06 मिनट में
View this post on Instagram
138 LBS मॉय थाई
सुपरबॉल टीडेड99 ने इब्राहिम अब्दुलमेदझिदोव को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया – दूसरे राउंड के 3:00 मिनट में
117 LBS मॉय थाई
“पेटनुएंग” आइज़ैक मोहम्मद ने हारयुकी टनिटसु को नॉकआउट (ko) से हराया – पहले राउंड के 2:54 मिनट में
View this post on Instagram
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
युकी योज़ा ने पेटटानोंग पेटफर्गस को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
127 LBS MMA
अवाज़बेक “निंज्या” खोलमिर्ज़ाएव ने तत्सुमित्सु “द स्वीपर” वाडा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
एटमवेट MMA
अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा ने जूलियाना “ला पैटरोना” ओटालोरा को सबमिशन (स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना) से हराया – पहले राउंड के 3:53 मिनट में
View this post on Instagram
स्ट्रॉवेट MMA
ली “द फ्लैश” सुएंग चुल ने हिरोबा मिनोवा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link




