ONE Fight Night 35 में जैकी बुंटान की नजरें दो खेलों की वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टिकीं

[ad_1]
जैकी बुंटान के लिए ONE Championship में इतिहास रचने का रास्ता ऑस्ट्रिया की खतरनाक प्रतिद्वंदी से होकर जाता है।
मौजूदा ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन दो खेलों में खिताब हासिल करने के इरादे से शनिवार, 6 सितंबर को होने वाले ONE Fight Night 35 के मेन इवेंट में स्टेला हेमेट्सबर्गर से वेकेंट (रिक्त) ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए भिड़ेंगी।
फिलीपीनो-अमेरिकी सुपरस्टार जानती हैं कि अगर उन्होंने ऑस्ट्रियाई स्टार को हरा दिया तो दो खेलों की ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी।
उनके विपरीत खड़ी होंगी 26 वर्षीय स्ट्राइकिंग सनसनी, जिन्होंने ONE Championship में आने के बाद लाजवाब प्रदर्शन किया है।
उन्होंने ONE Friday Fights में लगातार तीन जीत दर्ज कीं, जिसमें वैनेसा रोमानोव्स्की के खिलाफ आई पहले राउंड की नॉकआउट जीत ने उन्हें छह अंकों की राशि वाला मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट दिलाया।
बुंटान ने हेमेट्सबर्गर पर करीब से नजरें बनाई हुई हैं और वो उनके लगातार विकास का क्रेडिट Phuket Fight Club को देती हैं।
ऑस्ट्रियाई स्टार वहां पर टॉप फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग करती हैं, जिसमें ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ भी शामिल हैं।
फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार ने onefc.com को बताया:
“मुझे लगता है कि वो एक शानदार मॉय थाई एथलीट हैं। उनकी स्ट्राइकिंग और क्लिंचिंग अच्छी है। उनके पास बेहतरीन टीम और कोच हैं। मैं Phuket Fight Club और लियो इलायस की फैन हूं। वे शानदार लोग हैं और वो एथलीट में साफ नजर आता है। मैं उनके प्रतिद्वंदी होने पर उत्साहित थी। मॉय थाई बेल्ट के लिए ये सही है।”
हेमेट्सबर्गर की नॉकआउट पावर को लेकर बुंटान सावधान रहेंगी और वो अपनी प्रतिद्वंदी की तीन इंच हाइट की बढ़त से भी परिचित हैं।
इससे पहले 28 वर्षीय स्टार एम्बर किचन, डियांड्रा मार्टिन और दिग्गज अनीसा मेक्सेन जैसी अपने से लंबी एथलीट्स का सामना कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा:
“ये काफी बड़ा फैक्टर होता है। अपने करियर में अधिकतर समय अपनी से लंबी लड़कियों से फाइट की है।
“ऐसे में उनका 5 फुट 7 इंच होना कुछ खास अंतर नहीं होगा और ये सब प्रतिद्वंदी पर निर्भर करता है। वो काफी स्ट्राइकिंग करती हैं। उनकी क्लिंच अच्छी है। मैं हाइट में अंतर को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं।”
बुंटान दो खेलों में कारनामा करने को लेकर दृढ़ संकल्पित
जैकी बुंटान के लिए ये फाइट ना सिर्फ दूसरी चैंपियनशिप गोल्ड बेल्ट हासिल करने का मौका है बल्कि इसके जरिए वो अपने मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत की तरफ लौटेंगी।
जब उनके पास ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल का मौका आया तो फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार ने इस खुशी-खुशी स्वीकार किया और अंत में अनीसा मेक्सेन को हराकर पिछले साल नवंबर में खिताब जीता।
अब ONE Fight Night 35 में फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार दोबारा मॉय थाई के खेल में वापस लौट रही हैं।
बुंटान मॉय थाई में वापसी कर खुश हैं, लेकिन उन्होंने माना कि किकबॉक्सिंग से मॉय थाई में स्विच करना इतना आसान भी नहीं है।
स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन ने कहा:
“ये अलग मानसिकता होती है। जब हम मेरी पिछली किकबॉक्सिंग फाइट के लिए ट्रेनिंग कर रहे थे तो मानसिकता थी, ‘वाह, ऐसा लग रहा है जैसे मेरे हाथों में कोई तकिया हो।’ बड़े ग्लव्स से नुकसान कम पहुंचता तो फाइट के नजरिए से ये अच्छा है।
“लेकिन जब आप चार-औंस के छोटे ग्लव्स पहनते हैं तो मानसिकता पूरी तरह से बदल जाती है। मगर मैं उत्साहित हूं क्योंकि मेरी शुरुआत इसी से हुई थी। मैंने मॉय थाई से इस यात्रा की शुरुआत की थी और अब इसका चक्र पूरा होने वाला है।”
[ad_2]
Source link




